Ashes 2019: Steve Smith scores 211, hits 3rd Ashes double century | वनइंडिया हिंदी

2019-09-06 65

Steve Smith's relentless double century demoralised England and put Australia in prime position to retain the Ashes after two days of the fourth Test at Old Trafford.Smith remorselessly worked his way to 211 - taking advantage of being dropped by Jofra Archer on 65 and dismissed off a Jack Leach no-ball on 118 - to lead the tourists to 497-8 declared.

स्टीव स्मिथ के करियर के तीसरे दोहरे शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर जारी एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी आठ विकेट के नुकसान पर 497 रनों पर घोषित कर दी, दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 23 रन बना लिए हैं, पैट कमिंस ने जोए डेनले को 10 के कुल स्कोर पर मैथ्य वेड के हाथों कैच करा इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत से वंचित रख दिया, स्टंप्स तक हालांकि रोरी बर्न्‍स 15 और क्रेग ओवर्टन तीन रन बनाकर खड़े हैं. इंग्लैंड अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 474 रन पीछे है।

#Ashes2019 #SteveSmith #SteveSmith211